
गाजियाबाद, – अक्षर भारती साहित्य संस्थान के सभागार में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से चुनिंदा कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मीना सिंह मीन द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद विभिन्न कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को प्रभावित किया। कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार जीत, आरजू मलिक खानाबदोश, प्रगति भारद्वाज, कुलदीप मिश्र गुमनाम, महेश शुक्ल कृषांग, डिंपल विकल खटाना, भारत मौर्य और तरुण तरंग जैसे प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शायर और गीतकार शिवकुमार बिलग्रामी और पूनम मल्होत्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन इशा भारद्वाज ने किया और संस्थान के अध्यक्ष अक्षय जैन ने सभी को साधुवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर अक्षय जैन ने कहा, “हमें गर्व है कि हमारी संस्था ने एक बार फिर से साहित्य और कला के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ावा देने में सफलता प्राप्त की है।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों और श्रोताओं ने संस्थान की पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा की।