
अक्षर भारती साहित्य संस्थान एवं लेट इंस्पायर बिहार के संयुक्त तत्वाधान में बसंत काव्य गोष्ठी मीडिया हाउस के सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर दीपा के मधुर स्वर द्वारा सरस्वती वंदना पाठ से किया गया। कवि गोष्ठी का मुख्य आकर्षण नवांकुर कवियों द्वारा किया गया काव्य पाठ था। नवांकुर कवियों में वैष्णवी, अंकुश पांडे, सोनीका, आदित्य भट्टर, शाएका शमां, नारायण हरि थे।

वरिष्ठ कवियों में डॉक्टर दीपा, हिमांशु शुक्ला, सचिन परवाना, ईशा भारद्वाज, प्रेरणा सिंह, निर्देश प्रजापति, ने अपने काव्य पाठ से काव्य गोष्ठी को यादगार बना दिया। आपको बता दें यह पहला अवसर था जब नवापुर कवि को सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। वैष्णवी और अंकुश पांडे को उदय भट्टर और और लेट इंस्पायर बिहार की सक्रिय सदस्य शशिकांत राय द्वारा सम्मान राशि भेंट की गई। लेट्स इंस्पायर बिहार के दिल्ली एनसीआर के मुख्य समन्वयक श्री इंद्र मोहन यादव ने सभी को संबोधित कर धन्यवाद ज्ञापित किया। लेट्स इंस्पायर बिहार की टीम से श्री प्रेम प्रकाश प्रेम, श्री दुर्गा शंकर, श्री शशिकांत राय, श्री आलोक शामिल थे।

लेट्स इंस्पायर बिहार के जनक बिहार के जाने-माने तेजतर्रार आइपीएस अधिकारी श्री विकास वैभव जी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ ग़ज़लकार श्री शिव कुमार बिलग्रामी जी ने अपनी गजलों से सबका मनमोहन लिया और सबको भरपूर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के अध्यक्ष श्री अक्षय जैन ने आगंतुक सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और आगामी 15 फ़रवरी के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सत्यम भास्कर ने किया।