
अक्षर भारती साहित्य संस्थान में आज का कार्यक्रम सच में अद्वितीय रहा ।
शिवकुमार बिलग्रामी जी ने जिन साहित्यकारों का चयन किया था,सच उनके लिए कोई शब्द नहीं है मेरे पास।

पूजा श्रीवास्तव जी का सुरीला स्वर , ईशा भारद्वाज जी की ओज प्रस्तुति, अनुपमा जी अनुपम प्रस्तुति, पूनम मल्होत्रा जी की अनोखी पेशकश, विनय विक्रम सिंह मनकही जी की अवधी, हास्य पुरोधा विनीत पांडेय जी का नया अवतार, शैलजा जी की जादूगरी,

विवेक कविश्वर जी का प्रेम पाठ, डॉ गीतिका जी का अलग अंदाज, आरवी जी का मनमोहक गायन, ओंकार त्रिपाठी जी की पाकिस्तान को सबक, शिवकुमार जी का मार्मिक चित्रण,

अक्षय जैन जी का धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अतिथि श्री ओंकार नाथ मिश्र जी की गरिमामई उपस्थिति से आज का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय आप सभी को जाता है।

बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी साहित्यिक सहयोगियों का।
स्वादिष्ट जलपान जो कि भूलकर भी भूल नहीं सकते हैं।
छाछ ने तो सच में कमाल ही कर दिया ☺️।
एक बार पुनः आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।
अ भा सा सं परिवार 🎉
